मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
47 वां दिन भी धरना रहा जारी । श्री राम कंस्ट्रक्शन को मिला गाद सफाई का ठेका । बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘ अभियान के तहत आज 03जुन 2023 को 47 वां दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । बता दें कि मदनपुर प्रखण्ड के सिरौंधा गांव के बधार में उत्तर कोयल नहर के पिंड पर विगत 18
अप्रैल 2023 से ही उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले किसान , मजदूर एवं उनके जनहितैषी साथी लोग कैम्प किए हुए हैं ।उनका मांग है – उत्तर कोयल नहर में जमें गाद की सफाई करो और 2023 में ही उत्तर कोयल नहर का पानी कोंच ,गोह , टिकारी तक पहुंचाना सुनिश्चित करो । इसी मांग के आलोक में उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य करने हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है , श्री राम कंस्ट्रक्शन ( अरवल ) को गाद सफाई का ठेका मिला है , बहुत जल्द ही गाद सफाई कार्य शुरू किए जाने की प्रबल संभावना है । उक्त बातें धरना सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के सचिव सह गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहे। इसके लिए लिए मोर्चा ने उत्तर कोयल नहर विभाग के पदाधिकारीगण के प्रति आभार प्रकट किया है । आज के धरना को संबोधित – देवलाल सिंह पूर्व मुखिया,राम प्रवेश सिंह, मुना प्रसाद ,एल० के० बिंदु , उपेंद्र कुमार , देवेंद्र सिंह , चंद्रशेखर सिंह , जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया , गिरजेश यादव , धर्मराज कुमार , अधिवक्ता कमलाकांत कुमार , विनय यादव , नागेन्द्र सिंह , ब्रह्मदेव यादव , कुलेंद्र यादव ,मो० रिजवान कुरैशी , भुनेश्वर यादव ,लखनदेव यादव ,विकाश कुमार ,भरत सिंह, शंभु कुमार, जितेंद्र सिंह ,रमू सिंह आदि । धरना सभा की अध्यक्षता साथी नंदलाल सिंह जी एवं धन्यवाद ज्ञापन साथी जयनंदन शर्मा किए ।