हसपुरा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
हसपुरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुली के सभागार में हसपुरा सोशल फ़ोरम एवं हसरत आज़ाद मोबाइल साइंस घर पीरु के तत्वावधान में नाटक एवं गीत कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नये प्रयोग के तौर पर झोला पुस्तकालय अभियान का भी

शुभारंभ किया गया। जिसे गांव गांव में ले जाया जाएगा एवं लोगों को पढ़ने के लिए उत्प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन जन शिक्षा बिहार के अवकाश प्राप्त सह निदेशक ग़ालिब, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’, वरिष्ठ साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी, रंगकर्मी प्रमोद यादव एवं फिरोज अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत

प्रधानाध्यापक शशिरंजन ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग़ालिब ने कहा यह कार्यशाला का मुख्य मकसद बच्चों को विज्ञान की तरफ मुखातिब करना था। विज्ञान पर आधारित शिक्षा से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि प्रो. अचल ने कहा कि दुनिया का जो निरंतर विकास हो रहा है, उसमें किसी दैवी शक्ति नहीं, अपितु विज्ञान की ही देन है। इसलिए विज्ञान के रास्ते पर चलकर ही जीवन की मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। श्री सत्यार्थी ने कहा इस तरह की कार्यशाला का आयोजन अगर प्रत्येक विद्यालय में किया जाए,तब निश्चित रूप से बच्चों की तकदीर बदल सकती है
कार्यक्रम में बच्चों के बीच मैडम क्यूरी,ए पी जे अब्दुल कलाम, सावित्री बाई फुले, फातिमा शेख, डॉ अम्बेडकर, जगदीशचंद्र बसु ग्रुप द्वारा जागरुकता गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका प्रमिला देवी,सरिता कुमारी,मीना कुमारी,जैनब प्रवीण,शिक्षक अजय कुमार रंजन,पवन कुमार नागेन्द्र कुमार सुमन, धनंजय कुमार उपस्थित रहे।