अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में हरदत्ता के पास एन एच 139 पर टेम्पो एवं ट्रक के आमने सामने भिड़ंत में दो युवक को मौके पर मौत होने का हृदय बिदारक घटना प्रकाश में आया है। बताया जानकारी के अनुसार 29 मई (सोमवार) को अहले सुबह पलामू जिला के हरिहरगंज के तरफ से एक टेम्पो अम्बा के तरफ जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराने के बाद टेम्पो में सवार युवक का मौके पर

मौत हो गया। मृतक का पहचान आकाश कुमार (23) ग्राम तेलहारा, कुंडल कुमार (22) ग्राम कझपा दोनों थाना अम्बा जिला औरंगाबाद के रुप में किया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने अम्बा चौक एन एच 139 को जाम कर दिया लेकिन स्थानीय पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहल कर शांति पूर्ण तरीके से मात्र आधे घंटे में जाम को समाप्त करा दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।