तजा खबर

39वां दिन भी सिरोंधा में किसानों का धरना रहा जारी

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मदनपुर प्रखंड के सिरोंधा उत्तर कोयल नहर के किनारे किसानों का धरना आज 39वां दिन भी जारी रहा। उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें’अभियान के तहत आज 26 मई को 39 वां दिन भी

धरना कार्यक्रम जारी रहा। धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान खेसारी से वासमती तक और जीरा से समजीरा तक उपजाते हैं और सारी दुनियां को खिलाते हैं । किसान धैर्यवान होते हैं और संघर्ष में टिके रहने का साहस रखते हैं । इसलिए किसान संघर्ष में टिके रहेंगे और 2023 में उतर कोयल नहर का पानी ले के रहेंगे । उत्तर कोयल नहर प्रमंडल ‌, गया के मुख्य अभियंता ‌के साथ मोर्चा के मुख्य संरक्षक साथी रामेश्वर प्रसाद यादव, सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनन्दन शर्मा, अध्यक्ष साथी नंदलाल सिंह , उपाध्यक्ष साथी जितेन्द्र यादव , एवं सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद यादव की उपस्थिति में शिष्टमंडल वार्ता किया गया और बताया गया कि गया डिविजन में पड़ने वाले उत्तर कोयल नहर को ठीक – ठाक कर लिया जाए ताकि खरीफ फसल में पानी का डिमांड किया जा सके । धरना सभा की अध्यक्षता साथी धनेश यादव एवं संचालन साथी उपेन्द्र यादव किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *