तजा खबर

औरंगाबाद में जल संकट के लिए श्री सीमेंट फैक्ट्री जिम्मेवार: कांग्रेस

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद शहर में और शहर के आस-पास के गांव में गंभीर जल संकट के समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल औरंगाबाद के डीएम सुहास भगत से मिला औरंगाबाद के लगभग सभी मोहल्ले पानी का जलस्तर बहुत नीचे चला गया है जिससे शहरवासियों काफी परेशानी उठानी पड़ रही औरंगाबा द में जल संकट का मुख्य कारण श्री सीमेंट प्लांट है श्री सीमेंट प्लांट को सोन नदी से पाइप लाइन के द्वारा पानी लाना था सीमेंट प्लांट में लेकिन श्री सीमेंट बनने के लगभग 20 वर्षों तक भी पाइप लाइन से पानी नहीं लाया गया और बड़ा बड़ा बोरिंग करके सीमेंट प्लांट में उपयोग होता है जिससे औरंगाबाद में आज जल का गंभीर संकट पैदा हो गया औरंगाबाद की जनता यह आवाज ह की श्री सीमेंट प्रबंधन सोन नदी शैतानी लाकर सीमेंट प्लांट में पानी का उपयोग करें और नहीं तो श्री सीमेंट प्लांट यहां से कहीं दूसरे जगह स्थानांतरित करें ताकि औरंगाबा मैं और ज्यादा जल संकट पैदा नहीं।डीएम से मिलने वाले कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह अध्यक्ष ,राशिद अली खान चुलबुल सिंह, राजबल्लभ सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *