तजा खबर

जिला विधिक संघ में सांसद सुशील कुमार सिंह का अभिनंदन, जन सुविधा देना जन नेता का कर्तव्य: सुशील

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज़ जिला विधिक संघ औरंगाबाद में सांसद सुशील कुमार सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उनके बड़े पुत्र सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य शेखर थे,कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन संयुक्त रूप से देवीनंदन सिंह और प्रमोद कुमार

सिंह ने किया सबसे पहले जिला विधिक संघ के द्वारा सांसद और उनके पुत्र अधिवक्ता आदित्य शेखर को साल बुके मेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।स्वागत भाषण जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और सांसद ऐच्छिक निधि से प्राप्त 15 लाख रुपए से जिला

विधिक संघ औरंगाबाद में एक बड़ा होल बनने पर सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया। जिसका सांसद महोदय ने फीता काटकर शिलापट्ट से पर्दा हटा कर लोकार्पण किया। अपने सम्बोधन में
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य शेखर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार जिला विधिक संघ औरंगाबाद के स्वागत और अपनापन से गदगद हुं। अभिभावकों का आशीर्वाद बना रहे यह अपेक्षा है।सांसद सुशील कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जो मैंने जिला विधिक संघ के लिए किया यह जन सुविधा है यहां अधिवक्ता और महिला अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने ऐच्छिक निधि से मदद की है और आगे भी आपकी मदद के लिए सदैव यथासंभव प्रयास करता रहूंगा, जिला विधिक संघ औरंगाबाद सदैव मान सम्मान दिया है और अधिवक्ता समाज सदैव सम्मान के पात्र हैं, हमने जेल में बंद गरीब कैदीयों के बेलर बिना मुक्ति लिए भी सांसद में आवाज़ उठाई जिसका संज्ञान लिया गया है, औरंगाबाद पटना रोड़ भी हमारे पहल से शीघ्र फोर लेन बनेगा, अंत में धन्यवाद ज्ञापन विधिक संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया और कहा कि सांसद सुशील कुमार सिंह और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य शेखर को सम्मानित कर जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, अधिवक्ता अमित कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा और अशोक कुमार सिंह को अच्छे कार्य के लिए प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर संबोधित करने वालों में अधिवक्ता लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, एपीपी महेंद्र प्रसाद सिंह, परशुराम सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, नृपेश्वर सिंह देव, योगेन्द्र प्रसाद योगी, रामकिशोर शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह ,संत सिंह, अवधेश पासवान,नीरज कुमार सिंह, सुजीत सिंह, सतीश कुमार स्नेही, रंजीत शर्मा, हरिहर प्रसाद सिंह, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अंजलि सिंह सरोज, सियाराम पांडे, राजकुमार सिंह, चंद्रकांता कुमारी, माधुरी कुमारी ने सम्बोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और मनीष राज पाठक, बलराम सिंह,मितेंन्द्र कुमार, अभिषेक सिंह, सुबोध सिंह, नलिनी रंजन,शुभम सिंह, उपेन्द्र सिंह,प्रीतम सौरभ सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *