नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात नन
नवयुवक विकास टीम द्वारा आयोजित रजत जयंती फुटबॉल मैच का उद्घाटन भाजपा नेता
प्रवीण सिंह नें किया, कहा खेल क़ो बढ़ावा देनें के लिये प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम खोलवाने का किया जायेगा प्रयास
नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात नन
नागरिक अधिकार संघर्ष समिति, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला ने असमाजिक गुंडों द्वारा बेकसूर टोटो चालक की निर्मम पिटाई की तीव्र भर्त्सना किया है। सुशासन के राज में आये दिन इस तरह की दरिंदगी भरी दास्ताँ की फेहरिस्त बड़ी लम्बी है। अकेला ने पीड़ित को उचित न्याय और दोषी को कठोर दंड देने की मांग जिला प्रशासन और सरकार
से की। विदित हो कि नवादा नगर में ई रिक्शा चालक संतोष पासवान पिता विशेस्वर पासवान, गाँव- बेलधार ,प्रखंड +नगर +जिला- नवादा को असमाजिक लम्पट बम यादव पिता ना मालूम ने नवादा बस स्टैंड पुराना एक नंबर के समीप टोटो से मुझे खींचकर बुरी तरह बेरहमी से पिटाई कर दी। जानलेवा हमले में घायल होने से ईलाजरत हूँ। यह घटना 9 अप्रैल 23 को 3 बजे अपराह्न में घटी।थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया। पर कारवाई, परिणाम और सम्वेदना अबतक शून्य है। मालूम हो कि तमाम बस स्टैंड में ठेकेदार के पोटा द्वारा नवादा नगर में पहले से प्रत्येक दिन 10 रुपये वसूली बेरोकटोक किया जा रहा था। विगत कुछ दिन पूर्व से ही बेवजह एकाएक टोटो वालों से 10 रुपये के बजाय जबरन 15 रुपये वसूली करने लगा। टोटो चालकों ने इस अवैध वसूली का जबर्दस्त विरोध किया। परिणाम स्वरूप ठेकेदार के लम्पट पोटा ने कई टोटो वालों की पिटाई कर दिया। कई चालकों के रुपये जबर्दस्ती जेब से छीन लिया। खुल्लमखुल्ला धमकी भी देता है कि अगर थाना या कोर्ट में मुक़दमा किया तो जान मार देंगे। ठेकेदार के गुण्डा गिरोह के बढ़ते लूट- खसोट और जुल्मोंसितम के खिलाफ पिछले दिनों टोटो चालकों ने नवादा नगर में एक सम्मेलन के दौरान " नवादा टोटो चालक संघ '' नामक जन संगठन का निर्माण किया गया है। नवादा नगर कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर प्रदर्शन व घेराव टोटो चालकों की ओर से किया गया। जन आंदोलन के दबाव में आकर ही पदाधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच सम्मान जनक एक समझौता हुआ। इस समझौते के अनुसार पूरे नगर में प्रति दिन प्रत्येक चालकों को मात्र 15 रुपये मात्र टैक्स एक ही जगह लगेगा। अभी नगर पर्षद अपने डिपार्टमेंट के कर्मचारियों द्वारा तहसील जारी है। इसी से बौखलाए ,खार खाये अवैध वसूली करने वाले लम्पट-अपराधी द्वारा टोटो चालकों पर जुल्मों सितम का क्रूर अंतहीन सिलसिला बेरोकटोक धड़ल्ले से बदस्तूर जारी है । इस असमाजिक गिरोह द्वारा मनमाने ढंग से जबरन रंगदारी टैक्स की अवैध वसूली बेलगाम चल रहा है। एक मुर्गी तीन जगह जवह हो रहा है। 1,2, 3 नंबर बस स्टैंड में लट्ठमार वसूली जारी है। इसी जबरन रंगदारी टैक्स और क्रूर अत्याचार के खिलाफ टोटो चालकों का य़ह न्यायोचित हक- अधिकार के लिए शांति पूर्ण जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी है और आगे भी रहेगा। उक्त बर्बर पिटाई के खिलाफ कल 11 अप्रैल 23 को टोटो चालकों और मालिकों की एक आपात बैठक नवादा नगर में आयोजित है। जहां भावी जन संघर्षों की तत्कालीक
रणनीति ,कार्यनीति और कार्यभार निर्धारित होगा ।