तजा खबर

9अप्रैल को मदनपुर खेल मैदान में शहादत पखवारा, सिद्धार्थ राम जी एवं डा०लक्षमण यादव का होगा गरिमापूर्ण उपस्थिति: स्वागत समिति

मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के मदनपुर खेल परिसर (पड़ाव)में जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद के तत्वावधान में होने वाले शहीद-ए- आजम भगत सिंह के शहादत पखवारा दिवस के अवसर पर 9 अप्रैल को सेमिनार और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इसकी जानकारी देते हुए स्वागत समिति के स्वागताध्यक्ष

मुखिया संजय सिंह यादव और स्वागत सचिव वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कार्यक्रम का पूरा स्वरूप तैयार कर लिया गया है। अब बस अतिथियों के आने का इंतजार रह गया है। दोनों ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 मार्च को आयोजित होना था, परंतु अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था।
बताया गया है कि 9 अप्रैल को ग्यारह बजे से “आज का समय और भगत सिंह” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक सिद्धार्थ राम जी करेंगे एवं मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव होंगे।
अपराह्न चार बजे के बाद प्रतिनिधि सत्र चलेगा। जिसमें नई कमिटी का गठन होगा। उसके बाद रात्रि आठ से एक शाम भगत सिंह के नाम से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा होगा। जिसमें सुरेंद्र शर्मा(दिल्ली), असर फरीदी (पटना) सुनील कुमार तंग, (सिवान)परवेज कासमी ( आसनसोल) विभा सिंह जैसे कई कवि शायर भाग लेंगे। जिसका प्रचार प्रसार जोरों पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *