तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस कार्रवाई में छः बालू लदे ट्रैक्टर जप्त, 24गिरफ्तार , शराब बरामद

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में चलाए गए पुलिस अभियान में जिले के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों में एक बार फिर बड़ी उपलब्धि मिलने की खबर प्राप्त हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार नवीनगर थाना कांड संख्या 121/23 भा०द०वि० के धारा 147/ 341/ 323/ 325 /307 के अभियुक्त पवन कुमार पिता विनय सिंह ग्राम 12 थाना नबीनगर जिला औरंगाबाद, ओबरा थाना कांड संख्या 296/21 भा०द०वि० के धारा 147/ 148/ 149 के अभियुक्त रामप्यारे महतो पिता स्व० कृष्णा महतो ग्राम कुर्माईन थाना ओबरा जिला औरंगाबाद, बारुण थाना कांड संख्या 139/23 भा०द०वि० के धारा 379/411 एवं एम०एम०डी०आर० एक्ट 1957 मैं बालू लदे ट्रैक्टर दो के साथ बरामद किया गया, बारुण थाना कांड संख्या 140/23 भा०द०वि० के धारा 379/411 एवं एम०एम०डी०आर० एक्ट 1957 मैं बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ बरामद किया गया, बारुण थाना कांड संख्या 141/23 भा०द०वि० के धारा 379/411 एवं एम०एम०डी०आर० एक्ट 1957 मैं दो बालू लदे ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया गया। वहीं शराब मामले में 12, हत्या के प्रयास मामले में दो, एसटीएसटी मामले में 10, एसटीएसटी मामले का निष्पादन में 11, देशी शराब 4.86 ली० विदेशी शराब 2.25 ली० बरामद किया गया है।इसके अलावा एक बाइक भी जप्त किया गया तथा वाहन चेकिंग एवं सम्मान की राशि में 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *