तजा खबर

बिजली के अघोषित कटौती से ग्रामीणों में छोभ ब्याप्त, कभी भी ले सकता है आंदोलन का रुप

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में बिजली के अघोषित कटौती से ग्रामीणों में छोभ ब्याप्त है जो कभी भी आंदोलन का रुप धारण कर सकता है। उक्त बातें समाजसेवी महेन्द्र सिंह ने खबर सुप्रभात को बताये की हरदत्ता, जमुंआ तथा बैरांव बिद्युत सब स्टेशन के विद्युतकर्मियों का लपरवाही का आलम यह है कि जब मर्जी होगा तभी ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति किया जाएगा नहीं तो ग्रामीणों को बिजली के अभाव में अंधेरा में ही रहने के लिए बेवस और लचार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिजली अघोषित बिजली कटौती उपरोक्त विद्युत सब स्टेशन के विद्युतकर्मियों का रुटीन वर्क बन गया है और ग्रामीणों को परेशान करना इनकी नीति बन चुका है। थोड़ा सा हवा अथवा हल्के बारिश होने पर भी बिजली आपूर्ति बाधित होना विद्युत कर्मियों का लपरवाही साफ झलकता है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि वगैर पानी और हवा चले भी आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित हुआ करता है। समाजसेवी ने कहा कि सरकार के दावा है कि पुरे राज्य में 20-22घंटे तक बिजली आपूर्ति किया जा रहा है तो क्या औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड बिहार राज्य से बाहर का हिस्सा है जिस कारण यहां के ग्रामीणों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिडिया के माध्यम से सवाल किया है कि आखिर इन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में जब मर्जी तब बिजली का आपूर्ति बाधित क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र इस वर्ष सुखाड़ के चपेट में है और ऊपर से अघोषित बिजली कटौती कर आखिर क्या संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली का अघोषित कटौती से ग्रामीणों को जिना मुहाल हो गया है। समय पर बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को न तो पीन के लिए पानी नसीब हो रहा है और नहीं फसलों का सिंचाई हो पा रहा है। पढ़ने वाले बच्चों का पठन पाठन भी बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम है उनके घरों में तो सोलर लगा हुआ है लेकिन जो लोग सक्षम नहीं है वैसे लोगों का जिवन नरक में नारकीय बना हुआ है।फल स्वरुप ग्रामीणों का गुस्सा कभी भी भड़क सकता है और आंदोलन का रुप ले सकता है जिसके लिए जिम्मेवार जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *