मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के अति उग्रवाद प्रभावित मदनपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में गर्मी प्रारंभ होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है। प्रखंड के उत्तरी उमगा पंचायत, घोडा डीहरी पंचायत , सौलवां पंचायत एवं खिरियावां पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि जलस्रोत अभी से ही काफी निचे चले जाने के कारण जहां चपा कल सुखने लगा है वहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत समयानुसार पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण पेयजल संकट गंभीर रूप लेते जा रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति असंतोष जताते हुए कहा कि सुधी लेने वाला आज कोई नहीं है। विकास और कल्याणकारी योजनाएं दफ्तरों के फाइलों में केवल शोभा बढ़ा रहा है और ग्रामीणों को केवल आश्वासन का घुट पिलाया जा रहा है।