अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार 18वारंटी को गिरफ्तार किया गया वहीं 18वारंट निष्पादन भी किया गया। प्रेस नोट के अनुसार जिले भर में शराब तथा अवैध उत्खनन, हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले में दर्जनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है वहीं 161.7ली०देशी शराब,42.48ली०विदेशी शराब के अलावे कैमरा लाईट एक,पिकअप एक, बाइक चार,चार्जर पांच, विडियो कैमरा तीन जप्त किया गया है। वाहन जांच एवं शमन के राशी मामले में तेरह हजार रुपए भी वसूला गया है।