तजा खबर

महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी के कंकड़ बाग मोड़ पर शिवमंदिर में समारोह का आयोजन

पटना से वेदप्रकाश का रिपोर्ट

शनिवार को पटना के कंकड़ बाग मोड़ स्थित शिवमंदिर प्रांगण में चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम पूर्णाहुति पर भजन कीर्तन सत्संग एवं भव्य शिवबरात की झांकी निकाली गई.

झांकी में शिवजी, विष्णु जी, ब्रह्मा जी, नारद जी, हनुमान जी, भुत बैताल, हाथी, घोड़ा, बैण्ड बाजा के साथ शहर के मुख्य मार्ग होते हुए शिव बारात की झांकी आनंद नाथ

शिवमंदिर पहुंची. इस संबंध में जानकारी देते हुए शिवमंदिर के हमअध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा ने बताया कि इस तरह का आयोजन बिगत चालीस बर्षो से आयोजित किया जा रहा है.

कार्यक्रम का संयोजक सुधा रानी सिन्हा (मुंबई)हम, के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलाकारों एवं बलमा बिहारी का कार्यक्रम के सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *