औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि नालसा और बालसा के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में मानवाधिकार के पालन के लिए पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है और यह नियुक्ति समाज के पारिवारिक और आपसी विवाद के मामले सलटाने में काफी कारगर साबित हो रही है, आगे बताया कि

पिछले साल से महिला थाना औरंगाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद ने पैनल अधिवक्ता राणा सरोज कुमार सिंह को नियुक्त किया है उनके कार्यकाल में बड़ी संख्या में पारिवारिक वादों का निपटारा हुए हैं, समझोता के मध्यम से सेकडों परिवार का घर फिर से बसा है जिससे महिला थाना और न्यायालय पर बोझ कम हुआ है नालसा और बालसा के प्रत्येक थाना में पैनल अधिवक्ता की नियुक्ति सफल होती नजर आ रही है पैनल अधिवक्ता ने बताया कि हर आरोपी को अधिकार है कि वह अपने वकील को थाना में बुला सकते हैं, थाना में पुछताछ के लिए बुलाये लोगों से बदसलूकी नहीं की जाएगी, पुछताछ या गिरफ्तार कर हिरासत में लिए गए लोगों को कानूनी सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा,पैनल अधिवक्ता द्वारा थाना पहुंचे लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकारों को पूर्ण जानकारी दी जाएगी तथा थाना में लाएं गये व्यक्ति को किसी से फोन पर बातचीत करने से नहीं रोका जा सकता है,यह अधिकार आम आदमी को साहुलियत के लिए है अधिकारों को रक्षा के लिए है।