तजा खबर

पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय: पुरुषोत्तम

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

बीएसएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मांगे कहीं से भी गलत नहीं है ,बिहार सरकार अपने पुलिसिया बल और निरंकुश शासन व्यवस्था के तले उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है l बीएसएससी के दोनों पाली में परीक्षा का पेपर आउट हुआ था ऐसे में एक पालि का परीक्षा रद्द करने की जगह पूरी परीक्षा को रद्द करना चाहिए सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा की है ….NDA काल के दौरान बहाल युवाओं को फिर से नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है,अभ्यर्थियों के विरोध और सही मांगों को दबाने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा हैll बिहार में पेपर लीक होने का कारण नकल माफिया को सत्ता का संरक्षण मिलना है, ऐसे में सरकार को नकल माफियाओं के साथ ही अधिकारी और सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए llसरकार किसी भी परीक्षा को सही तरीके से आयोजन नहीं कर रही है,नकल के साथ ही पेपर आउट होना, पेपर में कोर्स से बाहर के प्रश्नों को पूछने के साथ ही अधूरा प्रश्न पत्र और कॉपी जांच में धांधली की वजह से पढ़े लिखे और योग्य अभ्यर्थी परीक्षा से बाहर हो रहे हैं ,जबकि अयोग्य एवं बगैर परीक्षा दिए अभ्यर्थी सीधा नौकरी पा रहे हैं lयह बिहार के भविष्य के साथ एवं बिहार के युवाओं के साथ खिलवाड़ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *