नबीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट
नगर पंचायत नबीनगर के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रिना सिंह ने शुभकामना दी है इनके अलावे बीरती भुनेश्वर विचार मंच के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह सचिव सह अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार सिंह, राजद नेता सुदामा यादव, जनेश्वर यादव, एवं नर्मदेश्वर सिंह, निशांत, मोहित, लक्ष्य, ईशा, आर्यन, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय मनोहर, संगीता, राखी , राहुल तथा बीरती भुनेश्वर पुस्तकालय के अध्यक्ष विकास भुनेश्वर ने भी नव निर्वाचित नगर पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आम लोगों को काफी उम्मीद है। इन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधि सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे तथा नबीनगर के विकास में नया इतिहास रचेंगे। महिला नेत्री रिना सिंह ने नबीनगर में स्थायी बस स्टैंड का निर्माण कराने, नबीनगर स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने, नबीनगर के अतिप्राचीन पुस्तकालय को जिर्णोद्धार कराने के मांग भी की है।