औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सुश्री नेहा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने एक पांच साल पुरानी अभियोग में में सुनवाई करते हुए कुटुंबा थाना प्रभारी को शौकोज किया है और बिसरा रिपोर्ट को पांच साल तक न्यायालय में प्रस्तुत न करने पर घोर लापरवाही मानते हुए 06/12/22 तक बिसरा रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने तथा न्यायिक आदेश के अवमानना के कारण प्रस्तुत करने को कहा है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वाद के पिछली तिथि 29/09/22 तथा 02/11/22 को भी कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया था, अभियोगी के अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुटुंबा थाना यु डी केश न 02/17 में अभियोगी नन्दलाल सोनी धमनी सोनभद्र ने आरोप ससुराल वालों पर लगाया था कि ससुराल वालों ने हमारे लड़का का हत्या कर साक्ष्य छुपाने का और प्राकृतिक मौत दिखाने का प्रयास किया है ,इस कारण अभियोगी ने न्यायालय में न्याय के लिए वाद प्रस्तुत किया है , न्यायालय पांच साल से न्याय के कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए बिसरा रिपोर्ट के इंतजार में हैं,