तजा खबर

आयोग के गठन से अति पिछड़ा में हर्ष : धर्मेन्द्र

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

बिहार राज्य अति पीछड़ा आयोग का गठन करने पर अति पिछड़ा अधिकार मंच औरंगाबाद के पदाधिकारियों ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी का आभार जताया हैं।. मंच के जिला संयोजक व कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा की  माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कल बिहार राज्य में अति पिछड़ा आयोग का गठन करते हुए अति पिछड़ों का संबैधानिक दर्जा देकर यह साबित कर दिये की अति पिछड़ा के असली हितैषी वही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अति पिछड़ा के हक़ में लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला से हम सभी अतिपिछड़ा समाज के लोग आज काफ़ी खुश हैं। और अब हमलोगों को पूरा भरोसा हो गया हैं की  अतिपिछड़ा का जो अधिकार हनन हो रहा था वह नितीश कुमार जी के रहते कदापि नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा की जब से नितीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं तब से ही उन्होंने अति पिछड़ा को आगे बढ़ाने का काम किये हैं। और जल्द ही पूर्व के आरक्षण रोस्टर के तहत इस बार भी नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ा को आरक्षण का लाभ मिलेगा ऐसा हमलोगो को विश्वास हैं। इस मौके पर इसके अलावे अधिवक्ता रामप्रवेश ठाकुर, राजरूप पाल, उदय गुप्ता, सुरेंद्र चंद्रवंशी, पप्पू गुप्ता, दिलीप जी, किशोर जी, दिनेश पाल, अजय शर्मा, मंटू कुमार, विनोद चंद्रवंशी, महेश चौधरी, कारू जी,उमा देवी,इत्यादि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *