अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्राम पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या 07 में वार्ड सचिव का चुनाव शुक्रवार को किया गया था। चुनाव के जानकारी वार्ड सचिव वीणा देबी द्वारा खबर सुप्रभात को दिया गया था। खबर सुप्रभात में छपे खबर का असर कुछ ही घंटों में पड़ा और ग्रामीणों ने चुनाव में वार्ड सचिव के चुनाव में फर्जीवाड़ा तथा बंद कमरे में चुपे करा लेने का आरोप लगाते हुए सैंकड़ों
ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी को दिया है तथा चुनाव को रद्द करते हुए फिर से चुनाव कराने का मांग किया है। इस संबंध में चिनतावन बिगहा निवासी अविनाश पाण्डेय ने आवेदन का छाया प्रति खबर सुप्रभात को देते हुए बताया कि यदि ग्रामीणों का मांग के बावजूद चुनाव रद्द नहीं किया गया तो बाध्य होकर ग्रामीण जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराएंगे और आंदोलन के लिए मजबुर होगें। आवेदन में श्याम बिहारी पाण्डेय सुरेंद्र पाण्डेय, डब्ल्यू पाण्डेय, अरुणजय कुमार, गणेशदत्त पाण्डेय, सोनी देवी, अनीता देबी,उदय राम, मुन्नी देबी,अभय कुमार, बिमलेश कुमार मंगर भुईयां, आरती देबी सहित सैंकड़ों लोगों का नाम शामिल है।