अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात।
अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में भाकपा (माले) कार्यालय में पार्टी के 53 वां स्थापना दिवस तथा का० लेनिन के 152वां जयंती मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शहिद बेदी पर माल्यार्पण कर का ० लेनिन एवं पार्टी के क्रान्तिकारी संघर्षों में शहीद तमाम साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मौके पर उपस्थित पार्टी नेता संजय कुमार तेजा ने पार्टी का संकल्प पत्र पढ़कर सभी को सुनाया तथा उपस्थित लोगों ने क्रान्तिकारी संघर्षों को आगे बढ़ाने तथा बलिदान , कुर्बानी और शहादत के प्रम्परा को जारी रखने का प्रतिबद्धता को दुहराया। इस अवसर पर भाकपा (माले)के प्रखंड सचिव का० रमेश पासवान ,का० संजय कुमार तेजा , का० नरेश मेहता , का० बीरेंद्र कुमार वर्मा , का०बैजनाथ प्रजापति , का०उमेश पासवान , का०बिनोद कुमार ठाकुर का० महावीर पासवान ,का०महावीर पासवान, का०लक्षमण पाल , का०सुनील राम , का ०लक्षमण पाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।