औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि
आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के वरीय अधिवक्ता शम्स तबरेज खां का अकास्मिक निधन दिल के धड़कन रूकने से दोपहर में हो गया ,आज जिला विधिक संघ में वकालत करने आये थे किन्तु 11:30 बजे छाती में दर्द उठने पर शाहगंज नवाडिह अवस्थित घर चले आए कुछ देर बाद तबीयत ओर बिगड़ी, जिससे देहांत हो गया , जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव नागेंद्र सिंह सहित निम्न ने शोक प्रकट किया और जिला विधिक संघ की अपूर्णीय
क्षति बताया, शोक व्यक्त करने वाले, बागेश्वरी प्रसाद, अकमल हसन, सतीश कुमार स्नेही,मेराज खां, असगर,जमाल अख्तर , परवेज अख्तर,रज्जी अहमद,केसर खां, तोफिक अहमद,मो नसीम, शमीमा खातून, शकील अहमद सहित अन्य ने दुःख प्रकट किया है