अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
देश की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिन के उपलक्ष पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा औरंगाबाद शहर के सदर अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया! रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया! कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो के जिला प्रवक्ता एवं रक्तदान प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने की! औरंगाबाद के विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने अपना रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त की एक एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। इसलिए जितना संभव हो सके रक्तदान अवश्य करें ।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान के प्रति हर व्यक्तियों को जागरूक होने की जरूरत है! रोहतास के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने रक्तदान करने वालों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करने से अनेक बीमारियां दूर होती हैं ,और शरीर स्वस्थ रहता है ,इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए, रक्तदान एक महादान है! वहीं इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने भी अपना रक्तदान देते हुए कहां की रक्तदान महादान व प्राणदान होता है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री जन्मदिन पर रक्तदान के साथ सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हो गया है।गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री के लंबी आयु की कामना की जाएगी। आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कई योजनाओं का श्री गणेश हुआ है, जो कि आने वाले समय में देश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की छवि आज विश्व की सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार है! आज भी हर वर्ग हर तबके के लोग मोदी से प्रभावित है और उन्हें पसंद करते हैं, और इसी कारण वह पूरे विश्व में अपनी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं! और उनके जीवन का मंगल कामना करते हैं! भाजयुमो जिला महामंत्री चंदन सिंह सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहां की जिस तरह से लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना रक्तदान किया है यह उनके अंदर राष्ट्रप्रेम भावना जागृत करती है! इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह, रेड क्रॉस सचिव दीपक कुमार, गुड़िया सिंह, चंदन सिंह, दीपक कुमार सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, तीर्थ नारायण, सुमन अग्रवाल, अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे!
