अम्बा (औरंगाबाद) औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में 38 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना का राशन आपुर्ती नहीं होने के कारण मध्याह्न भोजन बंद होने पर गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए शिक्षा निदेशक (मध्याह्न भोजन योजना)को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब राशन उपलब्ध कराने तथा राशन आपुर्ती नहीं होने के लिए जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध जांचोपरांत कारवाई शुनिश्चत करने का भी मांग किये हैं। जानकारी के अनुसार विधायक ने जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार को भी एक पत्र लिखकर औरंगाबाद जिले के बटाने शिर्ष नहर प्रमंडल अम्बा अंतर्गत बटाने मुख्य नहर से दायां कैनाल से जिले में अधिकांश खेतों का सिंचाई होता है। लेकिन नहर क्षतीग्रस्त होने के कारण अंतिम क्षोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है फलस्वरूप किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है। विधायक ने शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र का प्रततिलीपी जिलाधिकारी औरंगाबाद तथा मुख्य अभियंता सिंचाई (श्रीजन)को सिंचाई मंत्री को लिखे पत्र का प्रततिलीपी भेजे हैं।