औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार स्थित महावीर मंदिर को असमाजिक तत्वों द्वारा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पांच विधि विरुद्ध किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में अग्रतर कारवाई हेतु भेजा गया है और आगे का अनुसंधान जारी है। जानकारी के अनुसार उक्त कारवाई फुटेज के आधार पर किया गया है। बता दें कि 31 अगस्त को रात्रि में असमाजिक तत्वों द्वारा महावीर मंदिर को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसके विरुद्ध नबीनगर थाना काण्ड संख्या 321/22दिनांक 1.9.2022 को भा.द.वि के धारा 153ए/295ए/427के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। घटना के विरोध में अस्थानिय स्तर पर दो समुदायों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था और दो दिनों तक नबीनगर बाजार बंद रहा था।