संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
आकार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमति अमला रुईआ के नेतृत्व मे, भारत मे संचालित ”save the planet” कार्यक्रम के अन्तर्गत देश के विभिन्न राज्यों में जलसंरक्षण व वृक्षारोपण के कार्य किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत राजस्थान ,उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार में कार्यक्रम संचालित है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत देशवासियो, विशेषकर किसानो को बरसाती पानी को सहेजने तथा बागवानी खेती के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा चैकडैम /तालाब आदि बनाने के लिये कुल लागत का दो तिहाई सहयोग व बागवानी के लिये पौधे उप्लब्ध करायें जाते हैं जिसमे 2007 से अभी तक 600 चैकडैम बनाये जा चुके है तथा 30 हजार पौधे लगवाये जा चुके है, जिनसे करीब 10 लाख लोगो के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आया है।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 सितंबर 2022 को औरंगाबाद जिले के ग्राम देउडी, मालपुर, बड़ी खुर्द,चिरैयाटांड़ गाँव मे कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक कुमार एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षक वरुण कुमार के द्वारा ग्रामवासीयो को बागवानी हेतु पौधे वितरित किये गए ,और इस वर्ष 10000 पौधे वितरण करने का लक्ष्य है जिसकी सूची तैयार कर ली गई है, इस वर्ष किसानों और संस्था के सहयोग से लगभग 20 तलाबों का भी निर्माण किया गया है |