हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट
हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मेन बाजार झंडाचौक के पास स्थित खराब पड़े चापाकल की मरम्मती समाजसेवी सह राजद के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार यादव ने गुरुवार को निजी खर्च से कराई। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक चापाकल बेहद उपयोगी है। इससे आने-आने वाले राहगीरों तथा आसपास के लोग व दुकानदार अपनी प्यास बुझाते हैं। चापाकल खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने चापाकल खराब होने की सूचना समाजसेवी को दी। इसकी आवश्यकता को देखते हुए तत्काल मरम्मत कर चालू कराया गया। इसके लिए लोगों ने समाजसेवी कमलेश कुमार यादव के प्रति आभार जताया है। आभार जताने वालों में सुनील प्रसाद शौंडिक, मुकेश शौंडिक, अनिल शौंडिक, पंकज शौंडिक, राजेश शौंडिक, श्रवण कुमार शौंडिक, शंभू प्रसाद शौंडिक, सत्य नारायण शौंडिक आदि का नाम शामिल है।