अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड स्थित चित्र गुप्त सभागार में दिनांक 31अगस्त 2022 को 11बजे दिन से स्व- धनकली देवी का द्वितीय पुन्य तिथि सह श्रद्धांजलि सभा सर्व धर्म प्रार्थना के रूप में मनाया जाएगा। पुन्य तिथि समारोह में दर्जनों गणमान्य अतिथियों के साथ साथ जिला भर के सभी जाति, धर्म के लोग भाग लेने।
स्व धनकली देवी डॉ सुरेश पासवान पूर्व मंत्री बिहार के धर्म पत्नी जो विगत 2020 में वैश्विक महामारी करोना के चपेट में आ गई थी जिनका उपचार के दौरान पटना एम्स में मृत्यु हो गई थी। स्व धनकली देवी का डॉ सुरेश पासवान के पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में अहम ंयोगदान रहा है।वे धर्म परायण के साथ साथ कर्तव्य परायण गृहिणी थी। अतिथि सत्कार को अहो भाग्य समझती थी।