संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत बसडिहा पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय दरमी कला में एस एस बी काला पहाड़ कैम्प के जवानों एवं शिक्षकों तथा ग्रामीणों के द्वारा बृक्षारोपन किया गया। इस अवसर पर एस एस बी

जवान , विद्यालय के शिक्षक तथा ग्रामीणों ने बृक्षारोपन करने का आह्वान आम लोगों से करते हुए कहे कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक ब्यक्ति को बृक्ष लगाने की आवश्यकता है।