अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष के भांति आज भी कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय परिसर में आन बान शान के साथ झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार , अंचल कार्यालय पर सीओ अभय कुमार , मनरेगा कार्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभुषण गुप्ता झंडोत्तोलन किये । इसी तरह का़परेटीव एवं सीडीपीओ तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर भी झंडोत्तोलन किया गया।

समस्त कार्यक्रम में प्रखंड के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अलावे सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

प्रखंड कार्यालय पर झंडोत्तोलन के बाद प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस का शुभकामनाएं प्रखंड वासियों को देते हुए विकास एवं उपलब्धियां गिनाते हुए विकास के प्रति अपना प्रतिबद्धता

दुसराये । आजाद बिगहा महादलित बस्ती एवं स्वास्थ्य केंद्र पर भी झंडोत्तोलन किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा भी थाना परिसर में आन बान शान से झंडोत्तोलन किया गया। थाना में भी झंडोत्तोलन के वक्त थाना क्षेत्र के सैंकड़ों गनमाण्य लोग उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस का शुभकामनाएं सभी नागरिकों को दिये।