अम्बा (औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात
भाकपा (माले ) कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय पर आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज एवं पार्टी का झंडा फहराया गया। प्रखंड कमिटी के सचिव रमेश पासवान फहराये तथा इस अवसर पर पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे। पार्टी के वरिये नेता संजय कुमार तेजा भारतीय संविधान के प्रस्तावना पढे और इसके साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने संविधान और लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया। रमेश पासवान , संजय कुमार तेजा , बिरेंद्र कुमार वर्मा , नरेश मेहता , बिनोद ठाकुर , गोवर्धन विश्वकर्मा , शंकर गुप्ता , मंटू कुशवाह , श्रीकान्त प्रजापति , अवधेश मेहता , सुनील राम , रामजी मेहता , महावीर पासवान , बैजनाथ प्रजापति , युनुस रंगरेज, रामराज राम आदि उपस्थित थे।