सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर प्रखंड़ के सलैया थानाक्षेत्र के राजा गरड़ीह गाँव में सोमवार की रात एक ग्यारह वर्षिय किशोर की हत्या कर शव को बोरा में बंद कर नदी किनारे झाड़ियों से गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के

राजा गरडीह गाँव से एक ग्यारह वर्षिय किशोर सुरज कुमार पिता मंटु दास गायव है । जिसकी हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने त्वरीत कारवाई करते हुए राजा गरडीह गाँव में पहुँचकर लापता सुरज कुमार की खोजबीन करनें में जुट गयी । तभी गुप्त सूचना मिली कि गाँव के ही सोनु कुमार के साथ सुरज कुमार को देर शाम को घुमते हुए देखा गया है। पुलिस नें सोनु कुमार को पकड़कर जव सख्ती से पुछताछ किया तो उसनें बताया कि आपसी रंजीश में सुरज कुमार की हत्या कर शव को बोरा में बंद कर गाँव के उत्तर मदार नदी की झाड़ियों में छुपा दिया गया है। पुलिस नें सोनु की निशानदेही पर मृतक सुरज का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है। मौके पर FSL की टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कारवाई की जा रही है। घटना के पीछे दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजीश का कारण बताया जा रहा है। सलैया थाना में हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई जारी है। घटना के संवंध में वार मंड़ल के भाजपा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार नें प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि मृतक के पिता रोजी – रोटी की चक्कर में बाहर कमानें गये हुए हैं । घर पर उनका परिवार और बच्चे रहते हैं। घटना में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट अदालत में मुकदमा की सुनवाई कराके कठोर से कठोर दंड़ दिलानें का काम करे ।
