मानवाधिकार से जुड़े लोक स्वातंत्रय संगठन ( पीयूसीएल) नवादा जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

डीके अकेला का रिपोर्ट


मानवाधिकार से जुड़े लोक स्वातंत्रय संगठन जिसके संस्थापक लोकनायक जय प्रकाश नारायण और प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायायल के पूर्व मुख्य न्यायाधीश V. M. तारकुंडे सर्वसम्मति के साथ ही कालांतर में दिल्ली हाई कोर्ट के चर्चित मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र सच्चर राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूसीएल के सर्वसम्मति से बने. (पीयूसीएल) नवादा जिला की बैठक आज नवादा नगर के न्यू एरिया अवस्थित पाण्डेय गंगौट हाउस, शीतल भवन के समीप,वार्ड नंबर: 19 में

पीयूसीएल के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य वो साहित्कार व प्रखर समाज सेवी अशोक समदर्शी की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. बैठक की संचालन पीयूसीएल के जिला सचिव सह एससी /एसटी समाज के बहुचर्चित युवा समाज सेवी नारायण पासवान ने की और प्रवेक्षक के बतौर पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला उपस्थित रहे. बैठक को सुचारु रूप से संचालित करने में तथासंभव सहयोग करने में हमेशा तत्पर, सतर्क व सक्रियता से बैठक में दर्जनों जिला कमिटी के पदाधिकारी और सदस्यों की सक्रिय भागेदारी थी. बैठक कतिपय कारणों से ठंढ बढ़ने से अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलम्ब से शुरू हुई. इसके लिए हम आप सभी से क्षमा प्रार्थी हैं. निर्धारित समय व स्थान पर पहुँचे. आपका आभार स्वीकार्य.
बैठक का मूल विषय : –
1.पीयूसीएल की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसले को लागु करने पर विचार,
2.पीयूसीएल के तमाम जिला कमिटियों को चुस्त,दुरुस्त और सक्रिय बनाने पर सजग विमर्श.
3.पीयूसीएल के सदस्यों का वर्ष 2026 के लिए नवीनीकरण और नए सदस्यताअभियान चलना.
4.जिले के चर्चित सबसे ताज़ा हृदयविदारक दिल दिहला देनेवाली भट्टा गांव में मॉव लिंचिंग में एक गरीब फेरी करने वाले मुश्लिम युवक अख्तर हुसैन की नृशन्स हत्या की जाँच करने करने के साथ अमानवीय क्रूर घटना का जबरदस्त प्रतिवाद कर पीयूसीएल की ओर से संबंधित सभी कार्यरत अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों को पीयूसीएल की ओर से एक प्रतिवाद सभा के बतौर नगर नवादा में पीयूसीएल की ओर से एक नुक्कड़ सभा कर मेमोरेंडम यानी अपनी मांग पत्र नवादा जिला के पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक नवादा के अलावे राज्य के तमाम संबंधित अधिकारियों के कार्यपालिका, विधायिका, मीडिया और न्यायपालिका के प्रधान प्रतिनिधि के पास भेजने पर विचार.
01.बिहार राज्य पीयूसीएल की कार्य कारणी की बैठक में यह सभी जन कल्याण कारी योजनाओं को बैठक में उपस्थित तमाम सदस्यों के समर्थन के साथ ही सर्वमान्य और बेहद सार्थक सबों ने बताया.
2.बिहार के सभी जिले के संगठन को चुस्त, दुरुस्त व सक्रिय बनाना प्राथमिकता है.
3.आज की बैठक में कुल सक्रिय जिला कमिटी के मात्र 14 सदस्यों ने सक्रिय भागेदारी निभाई.
4.आज की बैठक में सबों की उपस्थिति में PUCL के 07 सदस्यों का नवीनीकरण व 05 नये सक्रिय सदस्यों की सदयस्ता प्रदान की गई.
5.जिले की भट्टा गांव की घटना की जाँच के लिए आज की बैठक में 05 सदसीय टीम का गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया है. गठित 05 सदसीय टीम में पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद -दिनेश कुमार अकेला,जिला उपाध्यक्ष-अशोक समदर्शी, जिला सचिव-नारायण पासवान,सदस्य-प्रो.विपलेन्द्र यादव और गौतम कुमार का चयन किया गया है. 17 दिसंबर 25 को मानवाधिकार से जुड़े पीयूसीएल की सर्वसम्मति से गठित जाँच टीम घटना स्थल भट्टा गांव जाएगी. इसके वाद मृतक मो. अख्तर हुसैन के ससुराल मरुई गांव के अलावे अन्य अगल-बगल गांव के साथ स्थानीय लोगों तथा पुलिस अधिकारी से बातें हुई होगी.
इसके बाद जाँच पड़ताल के साथ पीयूसीएल की जाँच टीम ने अपने जाँच रिपोर्ट के साथ अन्य अगल व बगल के गांव के लोगों का भी विचार संग्रह करेगा. इसके बाद कड़वी सच के कगार पर खड़े होकर बेझिझक अकाट्य हकीकत को दिन की रौशनी की तरह उजागर करेगा.यह सबसे अद्भुत सुनहला सुअवसर पीयूसीएल के लिए अद्वितीय है. बैठक काफ़ी संतोषजनक,उत्साह वर्धक और प्रभावकारी रहा.वाकई पीयूसीएल फिर से पहले की तुलना में गुनात्मक वृद्धि की ओर लगातार अग्रसर और अग्रगामी कतार में नवादा में मुस्तैदी से लौहस्तम्भ की निःखौफ तरह खड़े व डटे हैं है।