डीके अकेला का रिपोर्ट
नवाद: जिले के रोह प्रखंड के अंतर्गत भट्टा गांव में मॉव लिंचिंग में एक गरीब फेरीवाले की निर्ममतापूर्वक पीटते-पीटते मौत के घाट उतार दिल दहला देने वाली क्रूर घटना की मानवाधिकार से जुड़े लोक स्वातंत्रय संगठन (पीयूसीएल) के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला और राज्य पार्षद डॉ ओंकार निराला ने तीब्र निंदा किया हैं. साथ ही उक्त घटना में नामजद सभी अभियुक्तों की अविलम्ब सरकार से गिरफ्तारी की मांग किया हैं. स्पीडी ट्रायल के जरिये दोषियों को कानून संगत कठोर दंड देने की बात कहा.
विदित हो कि जिले के रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में उग्र भीड़ की भयावह बर्बरता पूर्वक पिटाई के शिकार हुए एक गरीब फेरीवाले 50 वर्षीय अख्तर हुसैन ने शुक्रवार को पावापुरी बिम्स ईलाज के दौरान 08दिन के बाद आखिर दम तोड़ दिया. 05 दिसंबर की शाम हुई अमानवीय हृदयहीन घटना की सूचना आठ दिन के बाद आई मौत की खबर से मृतक अख्तर हुसैन के ससुराल मरुई गांव में एकाएक भयंकर कोहराम मच गया. परिजन चीख-चीख काफ़ी परेशान व बेहाल हैं. भट्टा गांव में भारी दहशत और आक्रोश व्याप्त है. घटना के संबंध में कांड संख्या 408/15भट्टा निवासी सिकंदर यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके मुताबिक उसकी माँ सदर अस्पताल, नवादा में भर्ती थीं. इसी बीच भाई सत्यनारायण ने फोन करके बताया कि घर में चोर आया है. कीमती सामान और बर्तन घर से गायब है तथा ग्रामीणों की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. ग्रामीण द्वारा सूचना पर वहां पहुंची डायल 112 की टीम ने अख्तर हुसैन और दोनों भाइयों को थाने ले गई. पत्नी की दहाड़ – मेरे पति निर्दोष को झूठा चोर बताकर मार डाला. दूसरी ओर मृतक की पत्नी शबनम प्रवीण द्वारा दर्ज कांड संख्या 413/25 में चौकाने वाले आरोप लगाये गये हैं. उन्होंने अपने व्यान में बेझिझक कहा कि नालंदा निवासी उनका पति अख्तर हुसैन फिलहाल मरुई गांव में रहकर साईकिल से गांव-गांव में कपड़ा बेंचकर अपने परिवार काकिसी तरह गुजारा करता था. रोज कुआँ खोदकर पानी पीने वाले हमारे पति अख्तर हुसैन थे. उसी पर झूठा चोरी का मंगढ़न्त आरोप लगाकर भट्टा गांव में दर्जनों लोगों ने लोहे की सरिया से दागकर बेरहमी से लात-जूतों से बर्बर पिटाई की. पिटाई इतनी क्रूर थी कि अख्तर हुसैन की पुरे शरीर सिर्फ लहूलुहान ही नहीं हुआ, बल्कि वहीं वेहोश हो गया. 04 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की छापेमारी तेज और तत्पर है. पत्नी के बयान घटनास्थल के मौजूद हालात के आधार पर रोह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी तेज हो गई है. पुलिस उक्त बर्बर घटना को भीड़तंत्र का भारी भयावह उदाहरण मान रही है.मानवता को कलंकित कर देने वाली अमानवीय कुकृत्य है.
आखिर अख्तर ने जिंदगी की जंग हार गया. मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल अख्तर को बेहोशी में पावापुरी बिम्स ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहाँ ईलाज के दौरान शुक्रवार को अख्तर ने दम तोड़ दिया. आठ दिनों से मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे अख्तर के दुःखद निधन से परिवार बिल्कुल टूट गया है. मरुई गांव ससुराल में बेहद मातमी सन्नाटा पसरा है. असहनीय दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. इसकी क्षति-पूर्ति निकट भविष्य में असंभव है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है. मानवाधिकार पर यह कठोर क्रूर कुठाराघात है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय वो बहुत कम ही होगा.अधिकारी क्या कहते हैं ? भट्टा गांव की घटित घटना में 10आरोपितों के विरुद्ध मारपीट और छीनछोर की प्राथमिकी दर्ज की गई है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मंडल कारा नवादा भेज दिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है.शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल मोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
