निरीक्षी जज ने किया निरीक्षण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद का निरीक्षी जज न्यायमूर्ति हरीश कुमार ने निरीक्षण किया , अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि निरीक्षी जज न्यायमूर्ति हरीश कुमार व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद अवस्थित सभी न्यायालय का निरीक्षण किया और सभी कोर्ट के न्यायिक कार्यो को देखा,बहस और गवाही सुनी, प्रधान जिला जज कोर्ट में हसपुरा थाना कांड संख्या -73/25 के ज़मानत याचिका सुनवाई देखा, परिवार न्यायालय कोर्ट में भरण पोषण और विवाह विच्छेद वाद की बहस देखा, जिला जज प्रथम कोर्ट में एससी-एसटी एक्ट वाद में बहस देखा, जिला जज द्वितीय कोर्ट में हत्या के मामले में बहस देखा , जिला जज तृतीय कोर्ट में गोह थाना के हत्या के प्रयास के मामले में बहस देखा, जिला जज चतुर्थ कोर्ट में बारूण थाना के वाद में एपीपी का बहस देखा, जिला जज पंचम में दहेज हत्या के मामले में बहस देखा, जिला जज छः में स्पेशल पीपी का फाइनल बहस देखा इसी तरह अन्य न्यायालय में भी भ्रमण
कर न्यायिक कार्य का निरीक्षण किया इसके पश्चात न्याय मंडल औरंगाबाद के सभी न्यायाधीशों के साथ आवश्यक बैठक किया,
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के न्यु बिल्डिंग के पांचवें तल्ले पर रेकड रूम में पुराने रेकड का डिजिटाइजेशन सेंटर का उद्घाटन किया अब इसमें पुराने निष्पादित रेकड का स्कैन कर डिजिटल कॉपी बनेंगे,
व्यवहार न्यायालय लाईब्रेरी में सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी का उद्घाटन निरीक्षी जज न्यायमूर्ति हरीश कुमार द्वारा किया गया अब न्यायधीशगण सभी पुराने कानुनी किताब का ओनलाइन आवेदन कर ओनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ऐसा उपलब्धी में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद न्यायिक कम्प्यूटिंग तकनीकों के नोडल अधिकारी एसीजेएम संदीप कुमार सिंह की माननीय न्यायमूर्ति हरीश कुमार द्वारा प्रसंशा किया गया और इसे विस्तार करने को कहा,नकलखाना के कॉपी डिपार्टमेंट को आज से सीआईएस से जोड़ा गया अब चिरकुट जो फाईल होगी वो ओनलाइन सीआईएस में दर्ज किया जाएगा जिसे पिठासीन पदाधिकारी देख सकेंगे इससे अनियमितता दुर होगी, आगे न्यायमूर्ति हरीश कुमार द्वारा विधिक सेवा सदन में स्नेट्री नैपकिन आटोमेटिक मशीन का उद्घाटन किया गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश तान्या पटेल ने बताया कि लाभ प्राधिकार में कार्यरत महिलाएं, महिला पैनल अधिवक्ता,पारा विधिक स्वयं सेवक और महिला पक्षकार ले सकेंगे, प्रधान जिला जज राजकुमार वन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश तान्या पटेल ने एक चित्रकार बालक आजाद जसोईया निवासी द्वारा बनाए निरीक्षी जज का हु-ब-हु तस्वीर सौंपा, उस बालक का निरीक्षी जज न्यायमूर्ति हरीश कुमार द्वारा प्रसंशा किया गया,निरिक्षण के क्रम में निरीक्षी जज न्यायमूर्ति हरीश कुमार ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीयों और न्यायिक कर्मचारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया,इस अवसर पर प्रधान जिला जज राजकुमार वन, निरीक्षण के टीम,नाजीर , कोर्ट मेनेजर, नगर थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे,इस अवसर पर सुबह से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।