मदनपुर के दशवतखाप ग्राममें चोरों का बढ़ा आतंक, बिते एक माह में चार घरों में चोरी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना क्षेत्र के दशवतखाप गाँव चोरों के आतंक से ग्रसित है। बिते एक माह में लगातार चार घरों में चोरी कर चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर चलते बनें। घटना की सूचना मिलनें पर पुलिस तो आती है कागजी खानापूर्ति करनें। लेकिन अबतक पुलिस की उपलब्धि जीरो रही है। यह साबित करता है कि पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं। चोर बैसे ही घरों को निशाना बना रहे हैं जिनके गृह स्वामी ताला बंद

कर शादी – व्याह या इलाज करानें के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर चले गये हों । इससे तो साफ जाहिर होता है कि चोरों को जैसे पता है कि अमुक घर में कोई नहीं है सिर्फ ताला बंद है। ऐसी ही घटना को गुरुबार की रात्री में ग्राम दशवतखाप के राम प्रवेश सिंह के घर चोरों नें अंजाम दे डाला। रामप्रवेश सिंह विगत एक सप्ताह से सपत्निक इलाज करानें हेतु दिल्ली गये हुए हैं । घर में ताला बंद था । बिते रात मेन गेट का ताला का कुंड़ी काटकर चोरों नें घर के अंदर प्रवेश कर तीन कमरों का भी ताला उसी स्टाईल में कुंड़ी काटकर खोल लिया । सभी बक्सा, पेटी, अटैची को खोलकर सारा कपड़ा सामान बिखेर दिया। कितनें का सामान, जेवर, रुपया चोर ले गये यह अभी कहना मुश्किल है। गृह स्वामी के आनें से ही पता चलेगा । सुबह में जब पड़ोसियों नें घर का मेन गेट खुला देखा तो कुछ शक हुआ । नजदीक से देखनें पर पता चला कि घर का कुंड़ी काटकर चोरों नें चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों के द्वारा मदनपुर थाना को फोन से सूचना दी गयी । पुलिस मौके बारदात पर आकर मुआयना कर चली गयी एवं राम प्रवेश सिंह के आनें की प्रतिक्षा में है ताकी आगे की कारवाई की जा सके ।
सनद हो कि एक सप्ताह पूर्व इसी गाँव में बंद पड़े मोहन सिंह एवं रामजी यादव तथा देवकुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों नें लाखों की नकदी तथा आभूषण की चोरी कर ली थी । इस घटना की पुलिस कारवाई भी हुई, लेकिन परिणाम शून्य रहा है।