तजा खबर

शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर, अखिल भारतीय नौजवान सभा व अखिल भारतीय छात्र सभा द्वारा बिलासपुर में, की जाएगी जनसभा।

बिलासपुर (हरियाणा) संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात



अखिल भारतीय नौजवान सभा (ए आई वाई एफ) व अखिल भारतीय छात्र सभा (ए आई एस एफ) द्वारा बिलासपुर में आगामी सितंबर माह में शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बहुत बड़े स्तर पर खुल्ली जनसभा आयोजित की जाएगी।

जिसके लिए आज से ही, ए आई एस एफ व ए आई वाई एफ से संबंधित छात्र व नौजवानों ने तैयारी शुरू कर दी है, जिसकी शुरुवात गांव टेही जटान से की गई।

अखिल भारतीय नौजवान सभा व अखिल भारतीय छात्र सभा के सदस्यों ने गांव के भीतर सबसे पहले गांव के मौजीज व्यक्तियों के सामने अपनी आगामी रूप रेखा के बारे में चर्चा की व बतलाया कि शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर इस तरह की यह जनसभा, पहली जनसभा होगी व आगे भी हम नौजवानों, छात्रों के बीच देश के क्रांतिकारियों की याद में जनसभाएं व जलसे करते रहगें।

उन्होंने बताया कि इस तरह की जनसभाओं व जलसो की आज के समय में बहुत आवश्यकता है, आज का नौजवान आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले, देश पर जान न्योछावर कर देने वाले क्रांतिकारियों को भूलता जा रहा है, देश का नौजवान आज नशे की लत में फसा हुआ है और धर्म के नाम पर तलवार और त्रिशूल तक उठाने से परहेज़ नहीं कर रहा है, जिस से देश में सांप्रदायिकता वाद को बढ़ावा मिल रहा है व आपसी भाईचारा समाप्त होता जा रहा है।

यह छात्र सभा व नौजवान सभा की अपने आप में एक ऐसी शुरुवात होगी जिसके माध्यम से आज के नौजवानों में शिक्षा, वैज्ञानिक सोच और भारत के क्रांतिकारियों को जानने और उनके विचारों को समझने की एक अलख उनके भीतर भरने का एक प्रयास किया जाएगा।

गांव के भीतर घर घर जाकर छात्र, नौजवानों ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर होने वाली जनसभा के बारे में लोगो को जानकारी दी व प्रोग्राम हेतु फंड भी इकठ्ठा किया गया व छात्र नौजवानों से संघठन के साथ जुड़ने की भी अपील की गई।

अखिल भारतीय छात्र सभा की तरफ से अमनदीप, तम्मन्ना, तन्मय, निशु, कार्तिक, मांगा, प्रिंस व अखिल भारतीय नौजवान सभा की तरफ से नीरज चौहान, शिव कुमार, प्रमोद शक्करवाल, विक्रम, राहुल, विपिन बरार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *