डीके अकेला का रिपोर्ट
भारतीय लोकतंत्र का ऐतिहासिक महान त्यौहार बिहार विधानसभा का चुनाव छिटफुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण जनतान्त्रिक तरीके से सम्पन्न हो गया.अबकी बार बिहार विधानसभा चुनाव काफ़ी गहमा- गहमी माहौल में हुआ. बिहार के विधानसभा चुनाव में मुख्य लड़ाई यानी कांटे की टक्कर आज एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में ही होना सुनिश्चित है. बिहार में कुछ निर्दलीय उम्मीदवार को अपवाद में रखकर मूलतः लड़ाई एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में ही होगा.
अभी दोनों गठबंधन एनडीए और इंडिया अपनी-अपनी जीत के दावे ताल ठोककर कर रहे हैं. किसका दावा सही साबित होगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है. लेकिन अनुमान तो मौजूदा परिस्थिति के परिपेक्ष में हर कोई लगाने के लिए स्वतंत्र व अधिकृत हैं. एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव का एकजिट पोल का परिणाम सभी चैनलों ने एनडीए की जीत बता रहा है. वहीं भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस के बिहार विधानसभा चुनाव का सर्वें रिपोर्ट लींक हो गया है,जिसमें एनडीए गठबंधन को मात्र बिहार में 69 सीट ही पर विजय होंगे.आरएसएस किये गये चुनावी सर्वें के अनुसार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है और एनडीए का बोरिया -विस्तर अब बिहार से बंधने वाली है.जबकि वहीं पर सभी एकजिट पोल वाले चैनलों ने ंदा गठबंधन की सरकार बनने की बात कही है. अब नवादा जिला के पांच विधान सभा क्षेत्र में संभावित परिणाम पर जरा गौर फरमाए. सम्पूर्ण जिले की जनता का सरसरी निगाहें टिकी है. किस विधानसभा क्षेत्र से कौन जीत दर्ज करेगा 14 नवम्बर 25 इसका प्रत्यक्ष गवाह बनेगा. मतदाताओं के रुझान से संभावित नवादा जिले के चुनावी परिणाम का एक खाका एवं रुपरेखा प्रस्तुत करने का भरसक प्रयास कर रहा हूँ. यह प्रस्तुत खाका या इडिया कोई ब्रह्मावाक्य नहीं,बल्कि अनुमान है. नवादा विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी विभा देवी ने सभी प्रत्याशी को पछाड़ कर अपना बढ़त काफ़ी बढ़ा ली है. विभा देवी का परचम अब फिर से नवादा में लहरने वाली है.गोबिंदपुर से त्रिकोनात्मक संघर्ष तय है.इस विधानसभा क्षेत्र में अब आखरी लड़ाई विनीता मेहता और कामरान के बीच तयसुदा है. कोई भी बाज़ी मार ले जा सकता है. रजौली से एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला होने जा रहा है. कहना मुश्किल है कि विजय का डंका किनका बजेगा? अब नवादा जिले का सबसे हॉट सीट वारसलीगंज में दो बाहुबलियों अंदरव्लर्ड के सरगना, लेकिन सही में दोनों हिजड़ा और स्वार्थी हैं.गर इस बात में दम नहीं है तो आत्मा पर हाथ रखकर बोलिये कि ईमानदारी से कि वारसलीगंज में विकास आज अखिलेश सिंह और अशोक महतो का हुआ है कि वहां की जनता की. हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और इंडिया गठबंधन के दोनों उम्मीदवार अपने जीत का ढिढोरा पीटने से बाज नहीं आ रहे हैं.हलांकि एनडीए के उम्मीदवार अनिल सिंह अपना बढ़त बनाने में सबसे आगे हैं. 2025 लोकसभा चुनाव में खासकर अभी एनडीए का ही पलड़ा भारी है.लेकिन आरएसएस के लींक सर्वें रिपोर्ट के अनुसार एनडीए को बुरी का सामना करना ही पड़ेगा।

