पुरे मदनपुर क्षेत्र में हुई लोकतंत्र की जीत, लोग बड़ी संख्या में भय मुक्त वातावरण में किये शांति पूर्वक मतदान, गनतंत्र पर भारी पड़ा, लोकतंत्र

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कभी नक्सली प्रभाव के काबु में रहा मदनपुर का जंगल तटीय क्षेत्र जो कि लाल गलियारे के नाम से जाना जाता था, आज लोक तंत्र के चुनावी संगम में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागीता निभायी । अलबता सुशासन की इस दौर में समपन्न विधान सभा चुनाव में गनतंत्र पर लोकतंत्र भारी पड़ा । लोगों नें बढ़चढ़ कर मतदान किया। खबर लिखे जानें

तक मदनपुर के सभी बुथों का आंकड़ा तो उपलब्ध नहीं हो पाया था लेकिन हर घंटे के आये पोलिंग आंकड़े यह बता रहे हैं कि आज के चुनाव में वोटों का प्रतिशत काफी बढ़ा है। एक अनुमानतः पुरे मदनपुर क्षेत्र में 6 O प्रतिशत से उपर मतदान का प्रतिशत रहनें वाला है। रफीगंज विधान सभा में एन डीए प्रत्यासी प्रमोद कुमार सिंह ( जदयु ) एवं महा राठबंधन के प्रत्यासी गुलाम शाहीद ( राजद ) के बीच सीधा काँटों का टक्कर है। जासुराज के प्रत्यासी विकाश कुमार सिंह नें लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनानें का भरसक प्रयाश किया, लेकिन इस लड़ाई में मतदाताओं नें एक सिरे से नकार दिया ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इ भी एम एवं भी भी पैड़ मशीन में आयी खरावी, 5 5 मिनट रहा मतदान बाधित
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मदनपुर प्रखंड़ के सलैया थानाक्षेत्र के बेरी पंचायत के ग्राम नथु बिगहा के बुथ नम्बर 3 3 8 ( सामुदायिक भवन नथु बिगहा ) में EVM एवं VV पैड़ मशीन में अचानक आयी खराबी से अपराह्न 2: 30 बजे से 3: 25 बजे तक मतदान बाधित रहा। पीठासीन पदाधिकारी मो. तौकिर नें प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि मशीन खराब होनें की सूचना वरीय अधिकारियों को मेरे द्वारा दी गयी । थोड़े ही देर में नये मशीन लाकर मतदान शुरू कराया गया। लगभग 55 मिनट मतदान वाधित हुआ। कुल 468 मतदाताओं में से 319 मतदाताओं ( 68 . 16 % ) नें 3:42 बजे तक अपना मतदान का प्रयोग कर लिया था। अब सबकुछ ठीक है। एक भी मतदाता बिना मत दिए नहीं रहे, ऐसा चुनाव आयोग का निर्देश है उसका शत प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा । प्रातः 7:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक मतदान का समय इसबार रफीगंज विधान सभा में निर्धारित है।