अधिवक्ताओं से मांगा सहयोग

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में विधान- सभा चुनाव 2025 के दो प्रमुख उम्मीदवारों ने जिला विधिज्ञ संघ, अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता लिपिक संघ,ताईद संघ में भ्रमण किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एनडीए

उम्मीदवार त्रीविक्रम नारायण सिंह और महागठबंधन उम्मीदवार विधायक आंनद शंकर सिंह ने 11 नवम्बर को होनेवाले मतदान को लेकर अपने अपने पक्ष में मतदान की अपील किया और सभी सीटों पर घुम घुमकर वरीय अधिवक्ताओं से शुभकामनाएं और आशीर्वाद लिया, एनडीए उम्मीदवार त्रीविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि राज्य में एनडीए सरकार के लिए हमें समर्थन करें, महागठबंधन उम्मीदवार आंनद शंकर सिंह ने कहा कि आपका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहें मतदान में अधिक से अधिक भाग लें, अधिवक्ता ने आगे बताया कि दो प्रमुख उम्मीदवारों को जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद आगमन से जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में भी चुनावी लहर दौड़ गई है अधिवक्ताओ के बीच राजनीतिक चर्चा परिचर्चा तेज हो गई है, युवा अधिवक्ताओं ने भी सभी उम्मीदवारों का स्वागत किया।