डीके अकेला का रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के मध्येनजर कुंती नगर नवादा के मैदान में 02 नवम्बर 25 को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. उसी के अलोक में आज नगर में अवस्थित भाजपा के जिला कार्यालय,नवादा में विवेक ठाकुर,सांसद, नवादा की ऒर से एक प्रेस वार्ता

आयोजित की गई. जिसमें अच्छी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के प्रतिनिधि उक्त प्रेस वार्ता में उपस्थित थे.12 बजे दिन से प्रेस वार्ता शुरू हुई. प्रेस वार्ता के दौरान मंचासीन नेताओं में से मुख्य विवेक ठाकुर भाजपा सांसद, नवादा, लाजबन्ति झा, भाजपा प्रदेश महामंत्री, अनिल मेहता,भाजपा जिला अध्यक्ष,विनय सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष, बीरेंद्र सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष, राजेंद्र कुशवाहा,रालोसपा जिला अध्यक्ष, अरबिंद गुप्ता और नंदू चौरसिया, महामंत्री भाजपा आदि थे.
नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नवादा पदार्पण के संदर्भ में मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नितीश कुमार और उनके कई मंत्री और नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लक्खीसराय गया आदि जिले के तकरीबन बिहार विधान सभा के चुनाव लड़ रहे भाजपा के 16 प्रत्याशी सभा स्थल में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए लौह स्तम्भ की भांति एकजुट और मजबूत है. नवादा जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्र में एनडीए विजय का झंडा गाड़ने में कामयाब रहेगा.मौजूदा चुनावी लहर इस बात की एलानिया प्रत्यक्ष पुख्ता इजहार एवं प्रमाण है कि वर्ष 25 से 30 बिहार में फिर नितीश. यानि भारी बहुमत से बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनने की पूर्ण गारंटी है. डबल इंजन की सरकार बनने से अब दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक पायेगी. पीएम मोदी को नवादा आने का मूल मकसद एनडीए के घटक दलों के तमाम कार्यकर्ताओं के मनोबल,सक्रियता व उत्साह बढ़ाने के साथ ही जीत की मूल मंत्र से सबों को लैश करेंगे।
