सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सूर्योपासना का पवित्र त्यौहार छठ व्रत में व्रतियों नें अस्ताचलगामी सुर्य को अर्द्धदान किया। बिहार, झारखंड़, उत्तर प्रदेश में सनातनी बहुतायत मात्रा में छठ व्रत को पुरे विधि विधान के साथ करते हैं। चार दिन का यह छठ बत नहाय – खाय के दिन से शुरू होकर मंगलवार को ( उषा कालिन )उदीयमान सूर्य को अर्द्ध देकर व्रति पारण कर व्रत

की पूर्णाहुति करते हैं। आज सोमवार की दिन ढ़लते ही तीन बजे से छठ व्रतियों का जमावड़ा ढ़ोल – बाजे के साथ जिले के तमाम घाटों ( नदी, तालाब, सरोबर ) पर पहुंचने लगे। जिले के देव सुर्य मंदिर तालाब में अर्द्ध देने हेतु लाखों की संख्या में विभिन्न राज्यों से आती है। तो वहीं दुमुहान स्थित बटानें नदी घाट, जम्होर स्थित पुनपुन नदी घाट, औरंगाबाद शहर स्थित अदरी नदी घाट, शिवगंज स्थित केशहर नदी घाट,वार के डोमन विगहा स्थित नदी घाट, मदनपुर स्थित सुर्य मंदिर तालाव, दशवत खाप स्थित तालाव, बेरी स्थित मदार नदी घाट एवं खिरियावाँ स्थित मानव घाट पर भारी संख्या में इसवार कार्तिक मास में छठ व्रतियों नें अस्ताचलगामी सुर्य को अर्द्ध दान किया। जिले के तमाम घाटों पर स्थानिय पूजा कमिटि के द्वारा साफ – सफाई एवं लाईटिंग की व्यवस्था कर सजाये गये थें। स्थानिय पुलिस के द्वारा जिले के तमाम घाटों की निगरानी बखुवी की गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -19 पर मदनपुर तालाव में अर्द्ध देनें आनें एवं जानें वाले व्रतियों को यातायात की वन वे व्यवस्था बनाकर मदनपुर थाना की पुलिस की चौक – चौबंध व्यवस्था बनायी गयी थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर के द्वारा छ्ठ व्रतियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी ।