नामांकन के छठे दिन कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन

डीके अकेला का रिपोर्ट

नवाद जिले में बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के छठे दिन काफ़ी गहमा-गहमी देखने को मिला.कई दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने काफ़ी भीड़-भाड़ व बाजा-गाजा के साथ नामांकन पत्र निर्वाचन कार्यालय में दाखिल किया.साथ ही अन्य 25 प्रत्याशियों ने नामांकन हेतु एन आर कटा लिया है. नामांकन के छठे दिनों में अबतक कुल 65 उम्मीदवारों ने एनआर कटा चुका है. नामांकन करने वालों में नवादा

विधानसभा से जदयू प्रत्याशी विभा देवी और AIAIM से नसीमा खातून बड़ी तामझाम के साथ नामांकन पत्र दाखिल निर्वाचन कार्यालय में किया.वारसलीगंज विधान सभा से राजद के कुमारी अनीता, कांग्रेस से सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह,निर्दलीय उमाकांत, बबलू मालाकार और सकलदेव सिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया. हिसुआ विधानसभा से निर्दलीय आजाद गीता प्रसाद शर्मा, इंसाफ पार्टी से अनिल प्रसाद, जागरूक जनता पार्टी से राम बालक शर्मा तथा सोनाली कुमार निर्दलीय ने नामांकन किया. गोबिंदपुर विधान सभा से जनता जागरूक पार्टी के सुभाष कुमार व निर्दलीय कृतिपाल सिंह ने किया नामांकन. वहीं रजौली सुरक्षित विधानसभा से बसपा के अखिलेश कुमार और निर्दलीय गोरे लाल चौधरी ने किया नामांकन.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नवादा जिला अंतर्गत विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में 11 नवम्बर 25 को निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से विगत 13अक्टूबर 25 से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य जारी है. 20 अक्टूबर 25 तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगा. 21अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की समय सीमा निर्धारित है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि शनिवार को कुल 25 प्रत्याशियों ने एन आर कटवाया है. जिसमें रजौली विधान सभा से निवर्तमान विधायक प्रकाश वीर, पूर्व विधायक बनवारी राम, नरेश चौधरी,अशोक कुमार,चंदन
चौधरी, प्रेमा चौधरी और प्रतिमा कुमारी, गोबिंदपुर विधानसभा से कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार, पूनम कुमारी, जयनंदन दास एवं पूर्णिमा यादव,नवादा विधानसभा से कौशल यादव,नरेश रविदास,प्रदीप कुमार, अशोक कुमार और अनीता कुमारी, वहीं वारसलीगंज विधान सभा से अख़लाकुर रहमान मलिक, उमेश प्रसादऔर राकेश कुमार साथ ही हिसुआ विधानसभा से पवन कुमार,उदय यादव और दीनानाथ ठाकुर आदि प्रत्याशियों ने अपने एन आर कटवा लिया है. बिहार विधान सभा चुनाव के मध्येनजर जिला प्रशासन काफ़ी चुस्त-दुरुस्त और मुस्तैद दिख रही है. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।