अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में प्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता पूर्व लोक अभियोजक दुधेश्वर प्रसाद की पुन्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय संचालन पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह ने किया अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया

कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता दुधेश्वर प्रसाद के जीवनी से युवा अधिवक्ता प्रेरणा ले, खुशमिजाज, कर्मयोगी, ,विधि व्यवसाय के प्रति ईमानदारी से समर्पित लोग ही युवा अधिवक्ताओ का आदर्श के रूप में देखे जाते हैं , जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि विशुद्ध शाकाहारी, विनम्रतापूर्ण व्यवहार और जीवनशैली अध्ययन योग्य है, सचिव जगनरायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रभाषा हिन्दी के हिमायती दुधेश्वर बाबू ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में हिन्दी के मजबुती से प्रचलित करने के लिए याद किये जाएंगे, पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद और अनुमंडलीय विधि संघ दाउदनगर के सेकंडों अधिवक्ताओं के आदर्श दुग्धेश्वर बाबू हमारे प्रेरणास्रोत हैं इस बात का हमें गर्व है दुधेश्वर बाबू लोक अभियोजक पद पर अपने आदर्श, सिद्धांत और ईमानदारी से कभी विचलित नहीं हुए उसके बाद बचाव पक्ष के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता रहें, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि मधु भाषी, राजनीतिज्ञ, स्वच्छ छवि वाले दुधेश्वर बाबू का देहांत
17 अक्टूबर 1996 को हुई उनकी कृति अमर है,इस अवसर पर उपस्थित थे जिला जज प्रथम विश्व विभूति गुप्ता, जिला जज पांच उमेश प्रसाद, जिला जज आठ मनीष जयसवाल जिला जज नौ पंकज पांडेय, एसिजेएम संदीप कुमार सिंह,मुसंफ सौभित शौरभ,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी अवधेश प्रसाद सिंह, परवेज अख्तर, पूर्व सचिव नागेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, वरीय अधिवक्ता अजय कुमार संतोष, योगेन्द्र प्रसाद योगी,कमला प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह,अनुप शर्मा ,अशोक पासवान, रामप्रवेश ठाकुर, तिलक यादव, रामाशीष यादव, अखिलेश प्रसाद सिंह, क्षीतिज रंजन,सुर्दशन यादव सिद्धार्थ,अभय कुमार सिंह,पारस प्रसाद,अशोक कुमार गुप्ता लक्ष्मण यादव सहित अन्य उपस्थित थे।