जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ अनुज सिंह का प्रेस वार्ता सम्पन्न,17 अक्टूबर को शिक्षाविद व समाज सेवी डॉ अनुज सिंह करेंगे नामांकन

डीके अकेला की रिपोर्ट


नवादा जिले के अंतर्गत नगर में अवस्थित जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में आज जन सुराज के कर्मनिष्ट घोषित उम्मीदवार शिक्षाविद व प्रखर समाज सेवी डॉ अनुज सिंह द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ जन सुराज के तमाम जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित

थे.इसकी अध्यक्षता जन सुराज जिलाध्यक्ष और संचालन जन सुराज के राज्य प्रवक्ता सैयद मसीउद्दीन ने किया.
जन सुराज पार्टी के चर्चित प्रदेश प्रवक्ता और तमाम नेताओं ने कहा कि नवादा विधानसभा से चुनावी उम्मीदवार बनाने के लिए एक योग्य, सक्षम,कर्मठ और कदावर नेता की लम्बे अरसे से तलाश थी.जिस कमी व सुनापन्न को डॉ अनुज सिंह ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण कर भर व दूर कर दिया.जन सुराजी परिवार आज काफ़ी उत्साहित व बेहद आशान्वित हैं. डॉ अनुज सिंह को नहीं, बल्कि नवादा जिला के पांचो सीट से विजय दर्ज कर बिहार में 14 नवम्बर के बाद जन सुराज की सरकार बननी तय है. इसके लिए संकल्पित हैं. जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता मसीउद्दीन और घोषित उम्मीदवार डॉ अनुज सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा की चुनाव डॉ अनुज सिंह नहीं, बल्कि नवादा की जनता और जन सुराज की पार्टी और उसके सबल संस्थापक प्रशांत किशोर लड़ रहे हैं.हम उनके सार्थक प्रयास के हमदर्द, हितैषी और समर्थक हैं. द्वय नेताओं ने कहा कि खासकर बिहार में अभी सबसे मजबूत पार्टी या दल जनसुराज है.आज की तिथि में जन सुराज पार्टी के सामने कांग्रेस या भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां और दल बौना साबित हो चुका है,जो जन सुराज की यह पहली जीत है. बिहार में जन सुराज पार्टी को छोड़कर किसी पार्टी में यह दम या हिम्मत नहीं जो आज बिहार बिधानसभा के 243 सीटों से चुनाव अपने बलबूते पर लड़े. एक मात्र जन सुराज पार्टी ही है,जो अपने सीमित संसाधन के बल पर बुलंदी व मुस्तैदी से चुनाव लड़ने की कूबत रखता है. बकिये तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे के बैशाखी पर चढ़कर चुनावी मैदान में खड़े हैं. एक दूसरे के बिना सबके खटिया खड़ी हो जाना है.
जन सुराज पार्टी के घोषित एक मात्र उम्मीदवार डॉ अनुज सिंह ही हैं, जिसने आज खुलेआम घोषणा कर दिया है कि मैं तन-मन-धन से यह बिहार बिधानसभा का चुनाव जीत की उदेश्य से लड़ने जा रहा हूँ. इस बार हमने कमर कस लिया हूँ कि अगर कोई जन विरोधी हरकत किसी भी दल की ओर से किया जायगा तो मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने में कदापि नहीं हिचकूंगा. साथ ही जन सुराज को मजबूत व सक्रिय करने में में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा.हमें व्यक्ति परिवर्तन पर भरोसा नहीं,बल्कि व्यवस्था परिवर्तन ही है.व्यवस्था परिवर्तन से तात्पर्य है कि मौजूदा सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तन. डॉ अनुज सिंह जन सुराज के प्रत्याशी और प्रवक्ता सैयद मसीउद्दीन ने कहा कि हमने ठाना है कि नवादा जिला में बदलाव लाना है. उन्होंने ने कहा कि नवादा में बिगड़ते शिक्षा,स्वाथ्य,पलायन के साथ वेरोजगारी,मंहगाई, भ्रष्टाचार की समस्याओं का स्थायी समाधान करना हमारी पहली उद्घोषित प्राथमिकता रहेगा.साथ ही जिले में शांति -सुव्यवस्था कायम करना प्रथम कार्यभार होगा.डॉ अनुज सिंह ने कहा कि हम अपने निजी स्वार्थ के लिए इस चुनाव मैदान में नहीं उतरा हूँ, बल्कि नवादा जिले की जनता की समग्र विकास के साथ ही जन सार्वजनिक समस्याओं का स्थायी समाधान के लिए ही चुनाव मैदान में उतरा हूँ. नवादा जिला का समग्र व समुचित विकास के लिए अगर आप हमें उचित अपना उम्मीदवार या परिवार समझते हैं तो आपसे एक मार्मिक अपील है कि आप एक बार हमें भी सेवा करने का मौका देकर आजमा लें.आपके सेवा के लिए मैं लगातार सदैव तत्पर और तैयार हैं।