सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
केन्द्रिय पुलिस बल लंगुराही एवं औरंगाबाद पुलिस बल के द्वारा आम सूचना के आधार पर मदनपुर थानाक्षेत्र के सघन पहाड़ी क्षेत्र लड्डूईया पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत् सघन तलासी अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में एक गुफा के अंदर से 47 डेटोनेटर एवं तार को पुलिस नें बरामद किया । सभी बरामद डेटोनेटर को यथावत सुरक्षित उसी स्थान पर विस्फोट कर विनष्ट करा दिया गया। पुलिस का दावा है कि इस तरह के लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जानें से नक्सलियों का मनोबल काफी गिर चुका है ।