विजया दशमी के सुअवशर पर विश्व हिन्दू परिषद् नें किया शस्त्र पूजन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


विजया दशमी के सुअवशर पर विश्व हिन्दू परिषद् नें मदनपुर के कचहरी रोड़ स्थित देवी मंदिर स्थित दुर्गा पंडाल में शस्त्र पूजन किया । विद्वान आचार्यो नें शास्त्रोक्त विधि से परंपरिक शस्त्रों का पूजन कराया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें अपने

संबोधन में कहा कि हम सनातनी ‘अहिंसा परमो धर्मः ‘ को घेय्य वाक्य मानकर चलते हैं। गीता में योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण नें कहा है कि – ” अहिंसा परमो धर्मः, यद्यपि हिंसा तथैव च “| अहिंसा हमारा परम धर्म है, लेकिन यदि हमारे धर्म पर कोई घात करता है तो हिंसा भी हम करनें में संकोच नहीं करेंगे । हमारे जितनें भी देवी -देवता हैं वो सभी अस्त्र -शस्त्रों से सुशोभित हैं। शुंभ – असुभ, महिषासुर जैसे असुरों के संघार के लिए देवी भगवती नें भी शस्त्र का प्रयोग किया है, जो सामनें साक्षात परीदृश्य हैं। संघ के शताब्दी वर्ष में भारत प्रवेश कर चुका है। आजतक जितने भी सिक्के एवं नोट जारी किए गये हैं, उसपर कहीं भी भारत माता का चित्र अंकित नहीं किया गया है। संघ का स्वयंसेवक से प्रधानमंत्री बनें नरेन्द्र भाई मोदी जी में सौ रुपये का सिक्का जारी किया है जिसपर भारत माता का चित्र छपा है। शनैः – शनैः भारत हिन्दू राष्ट्र बननें की राह पर चल चुका है। अब वह दिन दूर नहीं भारत शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र बन जायेगा । शस्त्र पूजन कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सहमंत्री नवीन पाठक, जिला धर्म प्रसार के संयोजक राम पुकार सिंह ‘ हरिओम ‘, मठ – मंदिर संरक्षक राणा आसुतोष सिंह, बजरंग दल के प्रखंड़ संयोजक रितिक रौशन, एकल विद्यालय के संच सचिव दिलीप गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद् केसुनील सिंह, ज्ञानदत पांडेय, भाजपा के मिडिया प्रभारी अभिमन्यु सिंह, नारी शक्ति के दुर्गा देवी , मातृ शक्ति की प्रखंड़ संजोयिका पूनम देवी, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष लडडू शर्मा सहीत सैंकड़ो की संख्या में सनातनी हिन्दुओं नें हिस्सा लिया।