न्यायधीश आनन्द भूषण बने उप निदेशक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज चतुर्थ न्यायधीश आनंद भूषण को न्यायिक अकादमी पटना के उप निदेशक बनाया गया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि महानिबंधक उच्च न्यायालय पटना के अनुशंसा के आलोक में न्यायधीश आनन्द भूषण


को उप निदेशक बिहार न्यायिक अकादमी बिहार पटना पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर प्रतिनियुक्त किया गया है तथा उनकी सेवा विधि विभाग पटना को सोपा गया है, व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के न्यायधीश आनंद भूषण को उपनिदेशक बनाये जाने पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह महासचिव सिद्धेश्वर विधार्थी,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, सरकारी अधिवक्ता बृजा प्रसाद, अनुमंडलीय विधि संघ दाउदनगर के अध्यक्ष और महासचिव ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं, अधिवक्ता स्नेही ने बताया कि न्यायधीश आनंद भूषण ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सबजज, एसिजेएम, सिजेएम और एडिजे पद सुशोभित करते हुए बड़ी संख्या में वादों का निष्पादन किया था बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध के हिमायती रहते थे।