बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी, गौकशी बंद कर राष्ट्र माता की दर्जा दिलाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस नवादा में की

डीके अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले के अंतर्गत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में आज 12 बजे दोपहर में गौ भक्तों को संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया शंखनाद। गौकशी को भारत में बंद कराने और राष्ट्र माता की दर्जा दिलाने के उद्देश्य से निकालीं गौ मतदाता संकल्प यात्रा। यह संकल्प यात्रा पूरे देश में लगातर चलाया जाएगा. बिहार

में सभी विधानसभा क्षेत्रों में लड़ाएंगे निर्दलीय प्रत्याशी। गौ भक्त लड़ेंगे विधानसभा चुनाव। शंकराचार्य गौ भक्तो जैसे ही उम्मीदवारों का करेंगे बिहार विधानसभा चुनाव में दिल खोलकर और डटकर प्रचार। सनातनी हिन्दुओं से करेंगे गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए गौभक्तो के लिए मतदान की अपील की. एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने कहा कि “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है।” उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें,जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। शंकराचार्य जी ने बताया कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर गये और पूछा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोक सभा सदन में रखिए और अपने पक्ष को हमें बताइए लेकिन अभी किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया। इसलिए अब मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड रहा है. कांग्रेस ने पहले अपने चुनाव चिह्न के बतौर जोड़ा बैल रखा. बाद में गाय और दूध पीते बिछड़े को चुनाव चिह्न बनाया. लगा कि गौकशी बंद कर राष्ट्र की उपाधि और दर्जा देगी, लेकिन नहीं दिया. मोदी जी आये खुद गौभक्त का तगमा लेकर मगर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने हमसे ही वोट लेकर सत्तासीन हुए और हमारी गौ माता को कटवाने और गौ मांस विदेश भिजवाने का करते रहे. मोदी अगर सही में सनातनी के रक्षक और गौ भक्त होते तो वो अभूतपूर्व प्रधान मंत्री कहलाते, लेकिन मोदी जी अब भावी दिनों में भूतपूर्व पीएम ही कहलायेगा. शंकराचार्य जी ने यह भी घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने निर्दल उम्मीदवार खड़े करेंगे । उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से यह बताया जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनके तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित यह संकल्प यात्रा कार्यक्रम पूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण रहा। भक्तों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रोताओं ने आत्मसात किया। सभी उपस्थित लोगों ने गौकशी बंद कर गौ माता को राष्ट्र माता की दर्जा दिलाने के लिए संकल्प को दुहराया. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का तार्किक ढंग से गंभीरता पूर्वक जबाव दिया. यह पूछे जाने पर कि गौ मांस का निर्यात दुनिया में सबसे ज्यादा भारत से ही हो रहा है और निर्यात करने वाले ज्यादातर सनातनी है. इसमें भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और R.S.S. के लोग पकड़े जा रहे हैं,तो वे सब कैसे सनातनी हैं. इस पर स्वामी जी ने दो टुक शब्दों में कहें कि वास्तव में ऐसे लोग सही सनातनी कदापि नहीं, बल्कि ये सब के सब सनातनी के नाम पर कलंक हैं. अंततोगत्वा उन्होंने ने कहा कि सीता की तरह सिर्फ आश लगाए बैठे रहोगे तो रावण जैसे के हाथों अपहरण होता ही रहेगा. इसलिये अब बजरंगबली जैसे पटक कर मार डालने की जरूरत है. बिहार के हरेक गांव में एक गौभक्त को बनाने की कोशिश करें, जो सनातनी संस्कृति ,परंपरा और संस्कारों को दृढ़ता से आगे बढ़ाए. पत्रकारों के सवाल कि आप भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की घोषणा करेंगे तो उन्होंने कहा कि घोषणा करने ही जरूरत नहीं है, जरूरत है सच्चे हिंदू बनने का. अगर हिंदू बाहुल्य देश में सच्चे सनातनी सब बन जाते हैं तो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से दुनिया की कोई भी ताकतें नहीं रोक सकती है. सच्चे गौ भक्त ही सच्चा देशभक्त ,सनातनी और सही हिंदू हो सकता है. प्रेस कांफ्रेंस के अंत में स्वामी जी की ओर से सभी उपस्थित मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र प्रसाद के रूप में फल देकर सम्मानित किया गया।