प्रधान सहायक पद से सेवानिवृत्त 91वर्षीय ब्रह्मदेव यादव की आकस्मिक निधन, शव यात्रा में उमड़ पड़ा हजारों लोगों का जन सैलाब,दाह संस्कार बिहारी घाट में हुई

डीके अकेला का रिपोर्ट

नवादा जिले की एक बहुत चर्चित लोकप्रिय लाईनपार मिर्जापुर के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक 91 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव का आकस्मिक निधन हो गया . राजद नेता विनय यादव और पूर्व वार्ड कमिश्नर के पति सत्येंद्र यादव के पिता मृतक ब्रह्मदेव यादव थे. मिर्जापुर और राजद के लोग अधिक संख्या में शामिल हुए. फूल-मालाओं से लोगों ने लाद दिया. ब्रह्मदेव यादव अमर रहें – अमर रहें के नारों से मिर्जापुर से

बिहारी घाट तक चहुंओर गुंजायमान हो गया. गाजा-बाजा के शव यात्रा निकली. सबों की आँखें गम से नम था. शव यात्रा अपने आप में गजब का था.आकर्षण का केंद्र था शव यात्रा और दाह संस्कार. मिर्जापुर अवस्थित मकान में पहले शव रखा गया. वहां हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा. शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की. अपने मकान मिर्जापुर से तकरीबन 10 बजे सुबह शव यात्रा निकली. नगर के बिहारी घाट में उनका दाह संस्कार पूर्ण हिन्दू संस्कृति और रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. 91 बर्ष के उम्र में प्रधान सहायक ब्रह्मदेव यादव जी मिट्टी में भले विलीन हो गये,लेकिन उन्होंने अनेकों प्रकार के क़ीमती खट्टे-मीठे प्रेरणादायक ग्रहनीय बहुमूल्य यादें छोड़ गए हैं।