डीके अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तमाम भावी उम्मीदवारों ने अपनी गोटी को लाल कर बाजी व जीत अपने पक्ष में सुनिश्चित करने के लिए भागीरथी प्रयास में रात-दिन एड़ी-चोटी एक करने में कोई कोर कसर से बाज नहीं आ रहे हैं. सभी भावी दावेदार उम्मीदवारों ने अपनी


ताकतें झोंक डाली है. खासकर जिले के पांच विधानसभा में सबसे ज्यादा हिटेड और रोचक सीट नवादा और वारस- लीगंज विधानसभा का रहेगा. यहाँ बाहुबली और दबंगों के साथ महा चुनावी संग्राम होना तयशुदा है. अनहोनी घटनाओं से भी इंकार कदापि नहीं किया जा सकता है.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिक्षाविद,समाज सेवी डॉ अनुज सिंह की ओर से कुंती नगर में आयोजित विशाल जनसभा में आज जनता की अथाह बड़ी हुजूम उमड़ पड़ा .आशा अपेक्षा से बहुत ज्यादा लोगों के आ जाने के चलते वहां बनाये गये पंडाल और कुर्सी काफी छोटा पड़ गया. लोगों को खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि अनुमान से अधिक लोगों के जुट जाने से की गई व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई . अनुमान पूर्णतः गलत साबित हुआ.
डॉ अनुज सिंह के द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उमड़ा जन सैलाब ने नवादा के सभी संभावित उम्मीदवारों की सिर्फ नींद ही हराम कर कद को छोटा नहीं किया, बल्कि सबकी औकात नाप कर रख दी. सबों की बेचैनी बढ़ा दी है. सभी उम्मीदवार ऊहापोह में है. साँस्कृतिक कर्मियों ने लोकगीतों के माध्यम से गजब की समां बांध दिया. तमाम श्रोताओं की प्रसन्न्ता देखते मंत्रमुग्ध नजर आ रहे थे.इसी बीच कवि सम्मेलन में कवियों की ओर से प्रस्तुत जनपक्षीय अनमोल समसामयिक झकझोर देने वाली कविताओं का नजारा बेहद अद्भुत व निराली देख सभी खुश दिखाई दे रहे थे. लोगों के आने-जाने के क्रम का तांता टूटने या थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. लोग वहां से हटने को तैयार नहीं थे,जनता की इच्छाओं के विपरीत घोषित समय के उपरांत अंततोगत्वा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा मजबूरी में करना पड़ा. डॉ अनुज सिंह- जिंदाबाद , आपका उम्मीदवार कैसा हो- डॉ अनुज सिंह जैसा हो. डॉ.अनुज नहीं यह आंधी है- आज के नवादा का गांधी हैं. 35 साथ तक किया जो राज- अब न गलेगी उसकी दाल. सिंहासन खाली करो कि अब जनता आ रही है. उपरोक्त नारों से पूरे नवादा नगर गुंजायमान हो गया. सबसे आश्चर्यजनक बात उक्त जनसभा में यह देखने को मिला कि जनसुराज पार्टी के सैकड़ों सक्रीय कार्यकर्ताओं ने डॉ अनुज सिंह के पक्ष में नारा लगाते विशाल जनसभा में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिलेरी और मुस्तैदी से साथ देकर एक अद्वितीय नमुना पेश कर सबको अचंभित कर दिया. सबके सब यह देखकर हैरान,परेशान होकर भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. डॉ.अनुज ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 35 वर्षों से नवादा विधानसभा में मात्र दो घरानों में एक सांपनाथ और दूसरे नागनाथ के क्रूर कब्जे एवं प्रहार से बेहद नाकोंदम में है. दोहन,शोषण और उत्पीड़न का अंतहीन सिलसिला बेरोकटोक धड़ल्ले से अनवरत जारी है.उन्होंने कहा कि आज हमें धन दौलत की कमी नहीं है. लेकिन 35 वर्षों से दलितों,अल्पसंख्यक व अपने समाज की प्रतिष्ठा,निष्ठा के साथ मानवीय मर्यादा के साथ जो खिलवाड़ होते आ रहा है,उसकी समाप्ति के लिए और राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत के साथ ही राजनीति की अपराधीकरण और अपराध के राजनीतिकरण की खात्मा की मूल मकसद से मैं चुनाव मैदान में कमर कसके कूद पड़ा हूँ.मैं सदा आपके सुख-दुख में हाजिर रहने का वादा व खुलेपन घोषणा करता हूँ . जनसभा में उपस्थित तमाम लोगों को नास्ता और भोजन का प्रबंध मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान की ओर से उतम व्यवस्था की गयी थी. डॉ.अनुज सिंह द्वारा तमाम लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अब तक के चुनावी दौर में यह वाकई सबसे विशाल जनसभा था. इस महती जनसभा ने नवादा विधानसभा के सभी उम्मीदवार का पैंट ढीला और गिला कर दिया है।